ज्ञान निकेतन चौसा में मनाया गया शिक्षक दिवस

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:नगर पंचायत चौसा स्थित ज्ञान निकेतन में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृत्यों को याद किया गया।
एनजीओ रेडरी द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन में शिक्षक दिवस मनाते हुए सचिव वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हमें शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी आवश्यकता है।आज की पीढ़ी को किताबी ज्ञान तो दी जा रही है लेकिन संस्कार युक्त शिक्षा नहीं दी जा रही है।जिसका दुष्प्रभाव हमारे बच्चों पर पड़ रहा है.
ज्ञान निकेतन पंडित मदनमोहन मालवीय जी के विचारों से प्रेरित होकर संस्कार युक्त शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है।इस शिक्षक दिवस पर शिक्षिका दिव्या, पुष्पांजलि एवं विद्यार्थी पल्लवी, अविनाश,नित्या,रियांश,कांहा,दिव्यम, आलोक,अविका सृष्टि, प्रभात,आर्यन सहित अन्य छात्र सम्मिलित हुए।इस दिवस पर अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Advertisement







