खीरी गांव के संकटमोचन महावीर मंदिर में भक्तों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: खीरी गांव में हर साल की भांति इस साल भी महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय तुलसी चौबे स्मृति द्वारा अवस्थित श्री संकट मोचन महावीर मंदिर के प्रांगण में”श्री कृष्ण जन्माष्टमी” का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और दीयों से सजाया गया, जिसने रात को और भी मनोरम बना दिया। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए एकत्र हुए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सायंकाल में विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद भक्तों ने भजनों और कीर्तनों में हिस्सा लिया, जिसमें शास्त्रीय संगीत के गायक घनश्याम चौबे ने अपने स्थानीय कलाकारों के साथ श्री कृष्ण भजन तथा हरे राम हरे कृष्ण संगीतमय धुन से माहौल को कृष्णमय कर दिया, सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। रात 12 बजे, जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का समय हुआ, मंदिर में घंटियों और शंखनाद के बीच भक्तों ने “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष के साथ उत्सव मनाया।
इस बीच स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन सह भाजपा नेता अभिषेक कुमार चौबे ने गायन मंडली को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया जिसमें पंडित वीरेंद्र त्रिगुण, वरीय ई० अमित कुमार चौबे, सतीश कुमार चौबे, विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष कलेंद्र त्रिगुण,कामेश्वर चौबे, श्रीनिवास तिवारी, राधेश्याम दुबे, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि सत्येंद्र चौबे, जयशंकर दुबे, सिद्धेश्वर चौबे, साधु त्रिगुण, दया निधान त्रिगुण, जीबोधन त्रिगुण, गुड्डू त्रिगुण, धनजी तिवारी, राजेश त्रिगुण, अनुज त्रिगुण, मखु सिंह, दाया ठाकुर, सरपंच जोगिंदर चौहान, वार्ड सदस्य भैरव ठाकुर, पूर्व चौकीदार तुलसी पासवान, अखिलेश सेठ, बेचू सेठ, कमलेश सेठ, रविंद्र चौहान, शिवजी सेठ, राहुल सेठ, धीरज सेठ दीपक ठाकुर, अमृत चौबे, सात्विक आदि कृष्ण भक्त मौजूद रहे।
जन्माष्टमी के इस पर्व ने न केवल भक्ति का माहौल बनाया, बल्कि गांव में एकता और सामुदायिक भावना को भी मजबूत किया। यह आयोजन गांववासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जो अगले वर्ष और भी उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने का संकल्प ले चुके हैं।







