जन्माष्टमी पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | किड्जी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी बक्सर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रार्थना और श्री कृष्ण की स्तुति से हुई तत्पश्चात बच्चों ने श्री कृष्ण भजन प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने नृत्य- संगीत और कविता पाठ द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर बच्चों ने दही हांडी कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के दौरान भगवान कृष्ण के जयघोष से पूरा स्कूल परिसर गूँजता रहा।
निदेशक छट्ठू लाल दत्ता ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सबके मंगल स्वास्थ्य की कामना की। वही आगे उन्होंने कार्यक्रम से शिक्षा लेते हुए सदा धर्म के मार्ग पर चलने को कहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी रहा। मौके पर प्रिंसिपल, शिक्षक सहित कई शामिल रहे।
Advertisement







