कर्मनाशा में डुबने से युवक की हुई मौत

बक्सर अप टू डेट -बिहार के जिला कैमूर के पहाड़ी से निकली कर्मनाशा नदी में आए बाढ़ में डुबने से पच्चीस वर्षीय नवयुवक राकेश राजभर पिता राजदेव राजभर की मौत हो गई।
राकेश राजभर नहाने के दौरान बाढ़ में बहकर डुब गया था।उस समय उसके परिवारजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।एक दिन बाद उसका पानी में फूला लाश मिला। जिससे परिजन शोकाकुल हो गए।
मृतक युवक को परशुराम राजवंशी के प्रयास से पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज गया और जिला प्रशासन से आपदा राहत दिलाने की मांग की गई।
Advertisement







