लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, सड़क जाम

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर मृत नहर किनारे खेल रहे तीन भाई बहन रिवर्स कर रहे कार की चपेट में आ गए जिसमे एक की मौत हो गयी वही दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन मालिक पर कार्यवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर सेंडिगेट के समीप सड़क जामकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने समझाबुझाकर जाम हटवाया।


घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नगर के नेहरू नगर दिव्य लोक चिकित्सालय के सामने दलित बस्ती के कन्हैया बांसफोर के तीन बच्चे 8 वर्षीय चेंगनी कुमारी, 6 वर्षीय शंकर कुमार एवं महादेव खेल रहे थे। तभी एक कार चालक अपनी कार को रिवर्स करने लगा और उसने पीछे नहीं देखा। रिवर्स करने के क्रम में कार अनियंत्रित हो गयी और बच्चों के साथ मृत नहर में चली गयी। जहां तीनों बच्चे दब गए जिसमें आठ वर्षीय चेंगनी कार के साथ गहरे पानी में चली गयी और मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और पुलिस को सुचना दिया गया। इधर वाहन चालक तुरंत जेसीबी बुलाकर कार को बाहर निकलवाया जिसमे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी थे जिन्हे परिजन सदर अस्पताल लेकर गए तभी मौका पाकर कार चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया। इसी बीच परिजन चेंगनी की खोज बिन करने लगे और घटनास्थल पर पहुंचे जहां पानी के अंदर से चेंगनी का शव निकला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
उधर घटना के लगभग 3 घंटे बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर नेहरू नगर बस्ती के लोगों ने शव के साथ सेंडिगेट पहुंच सड़क जाम कर कार चालक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर नगर थाना पुलिस के साथ पहुंची प्रशिक्षु डीएसपी ने लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन लोग कार चालक पर कार्यवाई के साथ मुआवजा मिलने तक सड़क जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। काफी देर बाद प्रशिक्षु डीएसपी के समझाने के बाद जाम को हटाया गया और यातायात सुचारु रूप से बहाल किया गया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



