अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग, एक हिरासत में

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के महाराजा पेट्रोल पंप के पास पांच अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सूचना बक्सर डीएसएपी समेत नगर थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसएपी समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस दौरान मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिसमें पूर्व में जेल जा चुके के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। जिसके नाम की जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।

मामले को लेकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अमन मिश्रा ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे। जिसने दो राउंड गोली चलाया है। बताया कि बदमाशों ने निशाना बनाकर गोली चलाई जिससे भगदड़ मच गई। जिसके बाद सभी तुरंत मौके से भाग निकले। इस दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने की सूचना भी मिली है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल का जांच कर रही है। साथ ही उस जगह पर कैंप कर रही है।

इस संबंध में बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि गोली चलने की घटना का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ एक व्यक्ति को गोली लगने की भी सूचना मिली है। लेकिन वैसा व्यक्ति अभी तक कोई सामने नहीं आया है और ना किसी हॉस्पिटल में एडमिट है। गोली चलाने वाला मौके से फरार है। मामले के सत्यापन के बाद ही सही तरीके से बताया जा सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!