इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शहर के नई बाजार की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने मामले को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाते हुए यूडी केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक मुसाफिरगंज मोहल्ले के रविन्द्र कुमार सिंह का पुत्र बंटी यादव उर्फ राहुल कुमार अपनी पत्नी आंचल कुमारी के साथ नई बाजार मोहल्ले में रहता था। पिछले काफी दिनों से उसकी पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी।
आंचल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया। टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मामले में यूडी केस दर्ज कराया है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।