बक्सर में जाप नेताओं ने दिया बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार को समर्थन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बहुजन समाज पार्टी के बक्सर प्रत्याशी अनिल कुमार को समर्थन देते हुए बुधवार को जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के गोयल धर्मशाला में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जाप के बक्सर जिला इकाई के सैकड़ों समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। मिलन समारोह में सभी ने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देते हुए बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार को जीताने की अपील की।तत्पश्चात बसपा प्रत्याशी को रामचंद्र सिंह यादव के द्वारा चांदी का मुकुट एवं जाप की जिला कमिटी के द्वारा माला पहना कर जीत सुनिश्चित करने हेतु कदम से कदम मिलाकर चुनाव जीताने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने किया।

पप्पू यादव के समर्थकों ने कहा कि इस बार चुनाव में जनता खुद से लड़ाई लड़ रही है। पार्टी और नेता से या चुनाव ऊपर उठ चुका है। बक्सर में भी लोग अब बदलाव की ओर देख रहे हैं। इसलिए यहां बहुजन समाज के नेता अनिल कुमार एक बेहतर विकल्प हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। हर जगह से उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। नेताओं ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बचाने और देश की रक्षा के लिए बक्सर में हाथी चुनाव निशान जनता की पहली पसंद है और उम्मीदवार के रूप में समाजसेवी अनिल कुमार को लोग इस बार भारी मतों से जीत दिलाकर दिल्ली भेजना का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता आदरणीय श्री पप्पू यादव जी का भी समर्थन इन्हें प्राप्त है और जरूरत पड़ी तो वह यहां आकर भी चुनाव में लोगों से अनिल कुमार के लिए वोट मांगेंगे।

पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने कहा भाजपा प्रत्याशी भाजपा के लिए साँपनाथ है और राजद प्रत्याशी नागनाथ है और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी गिरगिट है। इसलिए असली संविधान के रक्षक बाबा साहब के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने वाली बहन मायावती और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करते हुए भारी से भारी मतों से बक्सर से अनिल कुमार को जीताकर संसद भवन पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा की इस बार बक्सर में बाहरियों का किला ढहेगा और बहुजन समाज पार्टी विकसित बक्सर बनाने को आगे बढ़ेगी।

मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि पप्पू यादव जी का बहुत बड़ा सपोर्ट है और निश्चित रूप से बक्सर बहुजनों का होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है की यह सामंतवाद और मनुवाद की जो लड़ाई है इस लड़ाई को कुचलने की जरूरत है। और यह तभी कुचला जा सकता है जब बहुजन समाज पार्टी यहां से जीतेगी। उन्होंने कहा की जो महागठबंधन के जो उम्मीदवार है वो विधायक भी रहे है.यह इतने लूटने के आदि हो गए है की वो हर परियोजना को लूटने का काम किया है.इसी के तहत पप्पू यादव जी ने हमें समर्थन दिया है। हम पप्पू यादव जी का आभार व्यक्त करते है. उनके समर्थन से बहुजन समाज पार्टी को और मजबूती प्रदान हुई है।

मौके पर बसपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जाप जिलाध्यक्ष सुनील यादव, कोचस प्रमुख लाल साहब यादव, उपेंद्र यादव, पिंटू यादव, जय सिंह यादव, महावीर यादव, शौकत, शोभनाथ यादव, जय कुमार यादव, दीपक यादव, नंद बिहारी यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!