बस की चपेट में आया 2 बाइक, एक बाइक सवार की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आरा-बक्सर फोरलेन पर महाराजा कोठी गेट के समीप दो बाइक सवार भारी वाहनों के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना गुरूवार को डुमरांव अनुमंडल के एनएच 922 आरा-बक्सर फोरलेन की है। इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे स्थानीय लोगो मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनो को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दिया गया है।

वही सूचना पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार नया भोजपुर से बक्सर की तरफ जा रहे थे। तभी एक ट्रॉली से टकरा गए। ब्रेक लगाते लगाते पीछे से आ रही बस भी उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर बाइक सवार सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा निवासी पप्पू दूबे (48), पिता लक्ष्मी दुबे की मौत हो गई।
वहीं रामाशंकर दूबे (65), पिता कपिल दूबे बड़का सिघनपुरा निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।इस घटना को सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार नए बताया की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं जख्मी को परिजन ट्रामा सेंटर के लिए लेकर निकले है। पुलिस इस घटना में आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।



