जनशताब्दी का ठहराव रेल यात्री कल्याण समिति के संघर्षों की जीत : राजीव रंजन
संघमित्रा-सिकंदराबाद सहित पटना-कोटा के प्रतिदिन ठहराव के लिए जारी रहेगा संघर्ष
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव ने 15125/15126 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए जारी विभागीय आदेश का स्वागत करते हुए इसको देर से उठाया गया एक सकारात्मक कदम बताया ।
रेल यात्री कल्याण सामिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इस ठहराव को समिति के संघर्षों की जीत बताते हुए इस संघर्ष में सहयोग एवं समर्थन के लिए डुमरांव अनुमंडल की आम जनता के प्रति अपना आभार जताया ।
वहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समिति नए वर्ष में डुमरांव स्टेशन पर संघमित्रा तथा सिकंदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव तथा पटना-कोटा एक्सप्रेस के प्रतिदिन ठहराव के लिए एक बार फिर नए सिरे से संघर्ष की नींव रखेगी । इसके साथ ही उन्होंने व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में समिति की मांगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताया कि एक जनप्रतिनिधि के नाते वे आगे भी समिति की मांगो का जनहित में ससमय समर्थन करेंगे ।