थाना में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार बाइक जलकर राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना में शुक्रवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी की चपेट में थाना परिसर में जब्त 4 बाइक आ गया, जो धू-धू कर जलने लगा। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर थाना कर्मी आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए थे। तभी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने में सफलता मिली है।

घटना शुक्रवार को दोपहर 2 बजे की है। नगर थाना के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से अचानक स्पार्क कर थाना परिसर में रखे वाहनों पर गिर गई। जिसमें तीन बाइक में आग पकड़ लिया। हालांकि पुलिस की तत्परता से आग भयंकर रूप नहीं ले सकी। थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों की सूचना पर पहले बिजली काटी गई। इसके बाद आसपास की वाहन को बाहर निकाला जाने लगा।
मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार द्वारा बताया गया कि थाना परिसर में आग की सूचना थोड़ी देर में मिली। जिसकी सूचना पर पहुंचा हूं। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, जो पुराने वाहन थे उनमें आग पकड़ा था। फिलहाल नियंत्रण पा लिया गया है कोई विशेष क्षति थाना को नहीं पहुंचा है।


