संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन, भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे अनिल कुमार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में संविधान बचाओ संकल्प सभा के पहले चरण के तीसरे दिन दलसागर, बरुना, बोक्सा, महदह, जगदीशपुर, नादाव,चक्रहसी, कमरपुर पंचायत में संकल्प सभा आयोजित हुई।

बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने संविधान सभा की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा संविधान दुनिया के सबसे अच्छे संविधानों में से एक है। आज लगातार हमारे संविधान पर हमला हो रहा है। यह संविधान बाबा साहब ने अपने लिए नहीं, बल्कि हम तमाम देशवासियों के लिए बनाया था, हम बहुजनों के लिए बनाया था, हम पिछड़ों के लिए बनाया था, हम अतिपिछड़ों के लिए बनाया था। लेकिन संविधान को लागू हुए 73 साल गुजर गए, पर आज भी संविधान में बताए हुए जो हमारे अधिकार थे, वे हमें सही मायनों में हासिल नहीं हो सके हैं। संविधान के तहत देश में जो पिछड़े, दलित, अतिपिछड़े हैं, जिन्हें जहां तक पहुंचना चाहिए था, नहीं पहुंच पाए हैं। इसके लिए दोषी कौन है ? यह खोजने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने भी देश पर लंबे समय तक राज किया है, और हम बहुजन समाज के लोगों का, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों का खून चूसने का ही काम किया है। जब भारतीय जनता पार्टी की भी सरकार बनी तो पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों का खून चूसने का काम इन्होंने भी किया। इनके करतूतों का अगर सही आकलन करें तो हम पाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी अगर सांपनाथ है तो कांग्रेस के लोग नागनाथ हैं। इन दोनों से ही हमें अपने संविधान को बचाना है और जब तक ये दोनों देश पर राज करेंगे तब तक हमें हमारा अधिकार, हमारा हक, बहुजनों का अधिकार, बहुजनों का हक नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में अगर हम आज की बात करें तो देश का हरेक कोना, हरेक सिस्टम जो देश के लिए था, संविधान के अंदर वर्णित था, संविधान के अंदर जीवित है, उसको वर्तमान सरकार बेचने का काम कर रही है चाहे वह रेलवे हो या इंडियन ऑयल हो या ओएनजीसी – ऐसी तमाम कंपनियां बिक रही हैं। जो रोजगार हमारे बच्चों को मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है। यूपीएससी में नौकरियों के अंदर बाबा साहब ने संविधान के तहत हम सबों को जो अधिकार दिया था, उन अधिकारों से हमें बाहर किया जा रहा है। यूपीएससी में हमें 49.9% आरक्षण है, पर साजिश के तहत पिछले 5 सालों से हमारी आधी ही सीट भरी जा रही है। मतलब बहुजन समाज को जिसमें दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े सभी हैं, उन्हें 25 प्रतिशत सीटों पर ही निबटा दिया जा रहा है। बाकी की बची हुई करीब 75% सीटें मनुवादी, सामंतवादी व्यवस्था के तहत दूसरों को दे दिया जा रहा है।
इस संविधान बचाओ संकल्प सभा को बसपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, संजय मण्डल, बसपा नेता राजकमल पटेल,प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश पटेल, बक्सर जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, सेक्टर प्रभारी कमलेश राव, चौसा प्रखण्ड अध्यक्ष जयराम भारती, डमराव प्रखण्ड अध्यक्ष, जिला सचिव सिंटू चौहान, जिला सचिव मानसी भारती, सेक्टर प्रभारी ने भी संबोधित किया।सभा में हर जगह हजारों लोग मौजूद रहे।


