अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार समेत 5 लोगों में मारी टक्कर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारे मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार समेत पांच लोगों को टक्कर मार दिया। घटना में दो लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों से पूछताछ के बाद आगे की करवाई में जुट गई है। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कोचस की तरफ से दो बाइक सवार भी आ रहे थे। जहां ब्रेकर के पास पिकअप उछल कर पहले बाइक सवार के पीछे टक्कर मारा उसके बाद सड़क किनारे टहल रहे चार अन्य लोगो को टक्कर मरते हुए भाग निकला। इस घटना में राहुल कुमार (20) ,ज्योति कुमार (25) , रोहतास जिले के चकिया निवासी है।वहीं बल्ली कुमार नरबतपुर निवासी (25) ,रामावती देवी चौसा निवासी (55) और बक्सर निवासी मो. सलामू गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसमें रामावती देवी और राहुल कुमार की हालत सीरियस होने के कारण रेफर कर दिया गया।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। टक्कर मारने वाले पिकअप चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।