सीएसपी संचालक से लूट का उद्भेदन, हथियार के साथ 2 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत साँवा गाँव में सी०एस०पी० संचालक मनोज यादव पिता राजाराम यादव से बाईक सवार लोगो द्वारा हथियार का भय दिखकर उनसे लगभग नगद 3 लाख रूपए लूट लिये एवं लूट के दौरान अपराधियों द्वारा सी०ए०पी० मालक मनोज यादव के पैर में गोली मार दी गई थी।
इस घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का विरोध किया गया। इस दौरान अपराधियों द्वारा एक और युवक सोनू यादव पिता राजीव यादव जिला को गोली मार दी। जिससे उनकी मृत्यु हो गई एवं घायल सी०एस०पी० संचालक मनोज यादव को ईलाज हेतु सदर अस्पताल अक्सर ले जाया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता से घंटे के अन्दर कांड में संलिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा, पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान सभी अपना-अपना अपराध स्वीकार किये तथा बताये कि जेल में बंद पानी उर्फ सेराज सिद्धिकी के कहने पर कार्रवाई की गई थी। साथ ही साथ पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि कोरानसराय थाना के मठिला में एक सि०एस०पी० बैंक लूटने वाले थे। अतः इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।दोनो की गिरफ्तारी हरखाही महिला, रेलवे कॉलिंग के पास से की गई।