हत्या या आत्महत्या ! ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों मामले में जांच कर रही है। चालक के साथ में मौजूद मजदूर ने बताया कि घर पर फोन से बात कर रहा था। वहीं, जब खाना लाने गया तो ट्रक में फंदा लगाकर उसका शव लटक रहा था।
मृतक की पहचान पंजाब के मनसाह गांव का निवासी ट्रक चालक जगजीत सिंह (40) के रूप में हुई है। वह ट्रक में भटिंडा से लोहा लोड करके चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर परिसर में लेकर आया था। बीते चार दिनों से ट्रक खड़ा था। उसके साथ सहचालक कड़ा सिंह भी था।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी। शख्स की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। पुलिस सहचालक से पूछताछ कर रही है। परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।


