सेंट्रल जेल में मारपीट के आरोपी की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है। तीन दिन पहले पटीदारों से मारपीट हुई थी। जिसमें FIR पर न्यायिक हिरासत में रखा गया था। हालांकि परिजनों ने पुलिस कर्मियों और जेल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
मृतक के पुत्र अंकेश यादव ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु होने के पश्चात जेल से फोन आया कि वह अपने पिता से आकर मिल ले। इसके बाद वह भागे-भागे वह सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें उनके पिता की लाश मिली। इसके बाद सदर अस्पताल पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सेमरी थाना के बलिहार गांव के निवासी हीरालाल यादव 70 वर्ष का अपने पाटीदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच 27 जून को हीरालाल यादव घर बनवा रहे थे। जिसमें खिड़की छोड़ने के विवाद को लेकर पाटीदारों से अनबन हुई। देखते ही देखते यह बातचीत मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में दो पक्षों के लोग घायल हुए। दोनों पक्षों की तरफ से थाने में FIR दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने 27 जून को दोनों पक्षों से कुल छह लोगों को जेल भेज दिया। जिनमें एक हीरालाल यादव भी थे। उनके पुत्र का कहना है कि वह घायल थे और इस हालत में नहीं थे कि उन्हें जेल भेजा जाए, लेकिन जबरन उन्हें जेल भेजा गया। इलाज न कराने से उनकी मौत हो गई।
सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार का कहना है कि हीरालाल यादव को मामूली जख्म था। जिसका इलाज कराकर उन्हें जेल भेजा गया था। ऐसे में उनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में जेल प्रशासन बेहतर बता सकता है।