सरकार के गलत नीतियों के कारण शिक्षक सड़क पर उतरने पर विवश
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चल रहे राज्यव्यापी धरने के पांचवा दिन कवलदह पोखरा परिसर में धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता डुमराव प्रखंड अध्यक्ष पशुपति नाथ सिंह एवं संचालन चंदन कुमार ने किया
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौबे एवं जिला सचिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बयान करते हुए कहा की हमारे शिक्षक पूर्णतः संगठित है और अपने संगठित ताकत से आंदोलन के जरिये अपना अधिकार हासिल करेंगे।डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष कुमार विमल ने अध्यापक नियमावली के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया। प्रमंडलीय कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर दुबे ने कहा कि हमारी सड़क की आवाज अब सदन में गूंजेगी। मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष केके ओझा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ धोखा करना बंद करें।
सभा को संबोधित करते हुए अमरजीत कुमार ने कहा कि आकर्षक वेतन के नाम पर सरकार नए आवेदकों को भी धोखा दे रही है वास्तव में सरकार शिक्षकों को हमेशा ठग रही है| जिला उपाध्यक्ष बलिराम कुमार ने कहा कि सरकार गलत नीतियों के कारण प्रबुद्ध शिक्षक सड़क पर उतरने पर विवश है।
सभा को अंकेश कुमार नृपेंद्र कुमार,शेषनाथ दुबे, अशोक कुमार,राकेश कुमार पांडे, अभिमन्यु तिवारी, धनंजय कुमार, अनिल कुमार ,अजय चौबे,संजय कुमार अरुण, श्री भगवान सिंह,उमेश सिंह, हनुमान प्रसाद राय,ब्रह्मेश्वर सिंह, रंजन कुमार, चंदन राय ने सम्बोधित किया|