चलती ट्रेन के ऐसी कोच के यात्रियों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी द्वारा ट्रेन के एसी बोगी में यात्रा कर रहे यात्रीयों को शिकार बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और चोरी की दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी बक्सर जिले का निवासी है और चलती ट्रेनों में यात्रियों के ज्वेलरी और महंगे सामान चोरी करके रास्ते में उतर जाता था। इसके ऊपर लगभग एक दर्जन आपराधिक विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।
ट्रेनों में चोरी घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर जीआरपी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर एक विशेष अभियान चलाया गया। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पश्चिमी छोर पर एक युवक की हरकत संदिग्ध लगी। जिस पर जीआरपी जवान युवक के पास पहुंचे तो वह घबराने लगा। जिस पर युवक के झोले की तलाशी ली गयी तो जीआरपी जवान भौचक्के रह गए। झोले में भारी मात्रा में जेवरात और चोरी की मोबाइल बरामद हुई।
आरोपी को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम रामईश्वर पांडे है और वह बिहार के बक्सर जनपद के थाना डुमराव थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके का निवासी है। वह इन जेवरात और मोबाइल को बेचने के लिए ले जा रहा था।
डीडीयू जंक्शन जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन पर एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। जो बिहार के डुमराव का निवासी है। उसके पास से एक झोले में लगभग 5 लाख मूल्य के जेवरात और चोरी के दो मोबाइल बरामद हुई है।