हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, 3 जवान घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| केसठ गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर बस्ती वालों ने अचानक हमला कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए परिजनों और आसपास के ग्रामीणों द्वारा पुलिस से धक्का मुक्की, खींचतानी की गई। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने भी हमला बोल दिया। सब इंस्पेक्टर सहित दो सिपाहियों को चोट लगी है। इसके बाद नावानगर में सभी ने प्राथमिक उपचार कराया।
नावानगर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि केसठ गांव में एक युवक अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाला है। सूचना की पुष्टि करते हुए छापेमारी की गई। सूचना सही पाई गई। केसठ निवासी राकेश कुमार पासी के घर से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। कारतूस बरामद के बाद जैसे ही पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार किया वैसे ही घर वालों सहित मोहल्ले की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और छापेमारी दल में पहुंचे पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की गई।
धक्का-मुक्की में स्थानीय थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अमन कुमार का वर्दी फट गया। साथ ही चौकीदार मनोज यादव और चालक सिपाही अमरजीत कुमार का भी वर्दी फट गया। पुलिस जैसे तैसे हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोरानसराय, वासुदेवा, सोनबरसा थाना की पुलिस छापेमारी स्थल पर नावानगर थाना की पुलिस की सहयोग के लिए पहुंची और घर की तलाशी लेने लगी, लेकिन हथियार बरामद नहीं हुआ। सभी क्षेत्र की पुलिस पहुंचने से पहले घरवालों ने घर मे रखा गया हथियार छुपा दिया।
नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केसठ निवासी राकेश कुमार पासी के घर में अवैध हथियार रखा है। इस पर छापेमारी की गई तो एक 9 एमएम का कारतूस, एक 12 बोर का कारतूस और एक 303 का कारतूस बरामद हुआ।