सो रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पाण्डेयपुर गांव में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति की अपराधियो ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर देने का घटना सामने आया है। सुबह जब घर वालो ने यह दृश्य देखा तो कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पाण्डेयपुर गांव निवासी रामेश्वर पांडेय का 42 बर्षीय पुत्र अक्षय कुमार पांडेय शुक्रवार की रात्रि में खाना खाकर घर के बाहर दरवाजे पर सोया हुआ था। सोने के दौरान अपराधियो ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पांडेपुर में अक्षय कुमार पांडे नामक एक व्यक्ति की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है।