पिकअप से धक्का लगने से युवक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव के सड़क पर मंगलवार की रात अज्ञात पिकअप वाहन से धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गई।
इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव निवासी पंकज कुमार है। युवक अपने दोस्तों के साथ शाम को टहल रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा धक्का लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। इस घटना की पुष्टि सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की है।
Advertisement