पांच थानेदार समेत 9 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए SP मनीष कुमार द्वारा कई पुलिस पदाधिकारियों का जिले के अंदर तबादला किया गया है। पांच थानेदारों समेत 9 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। साथ ही 24 घंटे के अंदर सभी को अपने नए जगह पर पहुंचकर कमान को संभाल लेने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं अंगद कुमार को तीसरी बार ट्रैफिक इंजार्च बनाया गया है।
SP मनीष कुमार से मिली जनकारी के अनुसार मफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को ALTF का प्रभारी बनाया गया है। इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार को मुफस्सिल थाना की कमान सौंपी गई है। दूसरी तरफ धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय को इटाढ़ी का थानाध्यक्ष और सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह को धनसोई थाना का थानाध्यक्ष के रूप में पदास्थापित किया गया है। साथ ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को सोनवर्षा OP का अध्यक्ष व लालबाबू सिंह को तिलक राय के हाता OP का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, तिलक राय के हाता ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है।
तीसरी बार बनाया गया यातायात प्रभारी
ट्रैफिक इंचार्ज बने अंगद यादव इससे पहले भी दाे बार यातायात प्रभारी रह चुके हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना से स्थानांतरित होकर अंगद यादव पहली बार बक्सर ट्रैफिक का प्रभार करीब चार वर्ष पूर्व संभाला था। इसके बाद कई बार उनका तबादला विभिन्न थानों में हाेता रहा, लेकिन अधिकारी इन पर मेहरबान रहे लौट कर दोबारा ट्रैफिक का पदभार संभाल लिया।
SP ने बताया कि उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। बक्सर जिला मुख्यालय के यातायात प्रभारी मुकेश कुमार को नगर थाना में तबादला किया गया है