शीतलहर का अलर्ट, 31 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| शीत लहर की स्थिति को देखते हुए बक्सर में सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला आज से लागू होगा और साल के अंत तक चलेगा। “शीत लहर की स्थिति को देखते हुए पटना में 30 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।”
जिले में बढ़ते छंद एवं शीतलहर को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 06/ वि० 09-68/2022/1997 दिनांक 02.12.2022 द्वारा निर्गत प्राप्त पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सहमति के उपरांत जिले में अवस्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य / वर्ग संचालन दिनांक 30.12.2022 से दिनांक 31.12.2022 तक स्थगित किया गया है।
विद्यालय में निबंधन / उपयोगिता प्रमाण पत्र का संधारण / समग्र अनुदान राशि के व्यय एवं कार्य तथा अन्यान्य कार्य के निष्पादन हेतु सभी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी / विद्यालय प्रधान उक्त अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्यालय कार्य का निष्पादन करेंगे।