युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- डेंगू से गई जान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव में डेंगू जैसे लक्षण से एक और युवक की मौत हो गई। डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन वाराणसी लेकर चले गए। लेकिन उसका प्लैटलेट्स लगातार कम होते ही चला गया। इससे उसकी रात वाराणसी में ही मौत हो गई है।
जिला स्वास्थ्य समिति जहां लगातार यह दावे कर रही है कि जिले में डेंगू के हालात भयावह नहीं है और यहां स्थिति नियंत्रण में है। वहीं दूसरी तरफ एक-एक कर कई मौतें होने के बाद इस दावे की सच्चाई पर संदेह होने लग रहा है।सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा गांव के जुम्मन मियां की मौत भी ऐसे लक्षणों के बाद हुई है। वहीं राजपुर प्रखण्ड के दो लोगो की डेंगू से मौत हुई है। हालांकि, वे लोग दिल्ली में रहते थे। वहीं उनकी डेंगू से मौत हुई है।
बताया गया कि जिस युवक की मौत हुई है वह डुमरांव नगर परिषद के सेवा निवृत्त कर्मी बिहारी यादव के पुत्र अजय कुमार है। तीन चार दिनों से बुखार आ रहा था तथा प्लैटलेट्स भी तीस हजार के नीचे आ गया था। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के के क्रम में उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे वाराणसी ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।