अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को रौदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सरौरा गाँव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक मजदूर में टक्कर मार दी| जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
![buxar ads bed](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-29-at-4.13.44-PM.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेहिया गाँव निवासी ब्रीजाराम राम का 25 वर्षीय पुत्र धनजीत राम साइकिल से चौकियां गाँव में मजदूरी करने के लिए घर से जा रहा था तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई |
घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कृष्णाब्रह्म-अरियाव मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है। पुलिस समझा कर जाम खत्म कराने में जुटी हुई है|
Advertisement
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)