वृद्ध के थैले में ब्लेड मार उड़ा लिए पैसे ,CCTV में नजर आए नाबालिक चोर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौगाई स्थित पंजाब नेशनल बैंक एक वृद्ध महिला पेंशन की निकासी कर जैसे ही दुकान पर खरीदारी के लिए पहुंची वैसे ही अपने थैले में पैसा न देख दंग हो गई।उसके थैले में किसी ने ब्लेड मार उसका पैसा निकाल लिया था। बृद्ध महिला बेचैनी में इधर उधर पैसा ढूढ़ने लगी।वही सूचना पर पहुचीं मुरार थाना की पुलिस द्वारा आसपास छानबीन किया जाने लगा।साथ ही दुकानदार से भी पूछताछ की गई।हालांकि पुलिस ने जब बैंक का CCTV खंगाला तो मामला साफ हो गया।

जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि बैंक के अंदर मौजुद एक नाबालिक ने महिला के थैले में ब्लेड मार नोटों का बंडल निकाल लिया है।पुलिस किशोरों की पहचान में जुट गई है।
बता दे कि घटना मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई स्थित पंजाब नेशलन बैंक की है। सोनवर्षा थाना क्षेत्र स्थित गिरीधर बरांव गांव निवासी वृद्ध महिला राजवंशी देवी का पेंशन एकाउंट चौगाई के बैंक में होने के कारण अपने पेंशन का 30 हाजर रुपये निकालने के लिए पहुंची हुई थी।
मील CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला द्वारा पैसा निकालने के बाद बैंक परिसर में बैठ कर गिनती है।उसके बाद प्लास्टिक के थैले में रख बाहर निकलने के दौरान एक किशोर द्वारा उसके थैले में बेल्ड मार थैले से पैसा निकाल लेता है।लेकिन महिला को थोड़ा भी आभास नही होता है।खरीदारी के लिए जब दुकान पर पहुचीं और थैला में पैसा न देख घबराहट में इधर उधर खोजने लगी।सूचना पर परिजन और मुरार थाना की पुलिस भी पहुच छानबीन करने लगी।
मुरार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच पहले दुकानदार से पूछताछ की गई।उसके बाद बैंक परिसर में लगे CCTV को खंगाला गया तो देखने को मिला कि बैंक परिसर में मौजूद एक किशोर द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस द्वारा बताया गया कि वे इस क्षेत्र के नही है।लेकिन पुलिस उन्हें पहचान कर हिरासत में लेने का प्रयास में लगी है।पीड़िता द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गई है।


