बीएमपी-4 के एसआई की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव स्थित बीएमपी-4 बटालियन के एक एसआई की मौत की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया| मृतक की पहचान कैमूर जिला अंतर्गत भभूआ निवासी स्व. शोभनाथ राम के बेटे 54 वर्षीय शंकर राम के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अवर निरीक्षक शंकर राम रात में खाना खाकर सोए थे। लेकिन, रात दो बजे के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जब तक बैरेक के जवान कुछ कर पाते, तब उनकी जान चली गई। जिसके बाद यह सूचना पूरे बैरेक में आग की तरह फैल गई। जवान उन्हें आननफानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अहले सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुच आये। शव देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रीता देवी के अलावा तीन बेटे और सात बेटियां हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके बाद परिजन शव के लेकर भभूआ लौट गए।
बीएमपी-4 की कमांडेंट वीणा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के अनुसार शंकर राम की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। हालांकि, मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की जाएगी।


