पप्पू पटवारी हत्याकांड का उद्भेदन, हथियार व मोबाइल के साथ 3 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी पप्पू पटवारी की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर निर्मम हत्या कर दिया गया। इस संदर्भ में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
कांड के सफल उदभेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल अपराधियों हैप्पी कुमार, सन्नी वर्मा दोनों पिता कृष्ण प्रसाद वर्मा, एवं सुरज वर्मा पिता लाली वर्मा धोबी घाट चरित्रवन तीनों थाना बक्सर नगर, जिला- बक्सर को गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया ग्लैमर मोटरसाईकिल एवं 4 मोबाईल भी बरामद किया गया है। अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल को शांतिनगर पुल के पास नहर में फेंक दिये है जिसकी खोज जारी है। पूछ-ताछ के दौरान इन सभी लोगों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि मृतक पप्पू पटवारी की पत्नी का अभियुक्त सन्नी वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी मृतक को हो गई थी और मृतक ने सन्नी वर्मा एवं अपनी पत्नी दोनों को सुधरने के लिए कहा था परन्तु सन्नी वर्मा और उसके भाई हैप्पी को यह बात नागवार हो गई जिसके कारण कई बार इनके बीच झड़प भी हुआ था। सन्नी वर्मा एवं हेप्पी वर्मा ने पप्पू को हत्या करवाने के लिए सुरज वर्मा को शुटर खोजने के लिए बोला परन्तु काफी प्रयास के बाद भी इन्हें शुटर नहीं मिला तब उन्होंने स्वयं हत्या की साजिश करते हुए सुरज वर्मा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।