स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को रोट्रैक्ट क्लब की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। चेयरमैन सागर वर्मा ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए 12 अगस्त तक समय रखा गया है।मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर की होगी|

14 अगस्त की सुबह 5:30 बजे गोयल धर्मशाला, नगर थाना के पास से दौड़ प्रारंभ होगी। वहां से ज्योति चौक, बाईपास रोड, नया बस स्टैंड, सिडिकेट नहर होते हुए मेन रोड, ठठेरी बाजार तथा सत्यदेव गंज सब्जी मंडी होते हुए वापस नगर थाने पर इसका समापन होगा। कार्यक्रम संत जॉन सेकंडरी स्कूल डुमराव के सौजन्य से की जा रही है|
Advertisement


