अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए पदाधिकारी को मिला निर्देश
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एनएचआई के द्वारा गोलंबर बक्सर से वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंच पथ पर कराए जा रहे हैं पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा किया गया तथा इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया। वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंच पथ के दोनों किनारे अवस्थित भूमि को छोटे दुकानों के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु विकसित करने की संभावनाओ के लिए नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को कहा गया। जिससे गोलंबर पर लगा रहे अस्थाई दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जा सके जिससे परिवहन परिचालन में सुगमता हो सकेगी।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


