भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | रविवार को डुमरांव पुलिस ने नगर के लालगंज कड़वी मोहल्ले एक गंजा तस्कर को 23 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज कड़वी के फतेह नारायण राय उर्फ कुंदन राय को पुलिस ने गांजे के साथ उसके घर से दबोचा लिया। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय नगर के लालगंज कड़वी मोहल्ला में एक तस्कर गांजा की बड़ी खेप कहीं सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ लालगंज कड़वा मोहल्ला निवासी फतेह नारायण राय उर्फ कुंदन राय के यहां छापेमारी कर घर के एक कमरे में रखे गए कुल 23 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर की गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार गंजा तस्कर फतेह नारायण राय की निशानदेही पर जिले के विभिन्न गांवों में संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया इसके खिलाफ गंजा की तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज करते जेल भेजकर आगे की कार्रवाई जुट गई है। 23.1 किलो गंजा के साथ ग्राम पैक करने वाला पन्नी और एक सैमसंग का छोटा बटन वाला मोबाइल बरामद हुआ है।