अधिकारियों का लग्जरी वाहन पलटा, चालक की हालत गंभीर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ ,चौसा | चौसा नारायणपुर के पास थर्मल पॉवर के निर्माण कार्य मे कार्यरत अधिकारियों की लग्जरी कार अनियंत्रित हो पलट गई।यह देख आसपास के लोग दौड़ते हुए वाहन के पास पहुंच सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।जिसमे चालक को गम्भीर चोटें आने की बात कही गई।जिसे स्थानीय लोगो द्वारा पहले चौसा PHC में प्राथमिक उपचार कराया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को डायरी में नोट कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया।
मिली जनकारी के अनुसार घटना दोपहर 3 बजे की है।चौसा में चल रहे 1320 मेगा वाट थर्मल पावर निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली SJVN कम्पनी द्वारा कार्य को पूर्ण करने का जिम्मा L&T को दिया है।बताया गया कि वाहन में थर्मल पॉवर में कार्यरत अधिकारी बक्सर की तरफ से किसी कार्यक्रम में भाग लेकर आ रहे थे।तभी चौसा कोचस स्टेट हाइवे स्थित रेलवे फाटक से पहले लग्जरी इनोवा कार उछलती हुई पलट गई।जिसमें एलएनटी और सिक्युरिटी गार्ड के अधिकारी थे।जो बाल बाल बच गए।स्थानीय लोगो द्वारा सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।लेकिन चालक ब्रजेश यादव को गम्भीर चोटें आई है।जिसे रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्जरी वाहन काफी स्पीड में बक्सर की तरफ से आ रही थी।तभी चालक ने चौसा 78/A रेलवे फाटक को बन्द होता देख बन्द होने से पहले निकलने के लिए वाहन की स्पीड और बढ़ा दी।जिससे वाहन अनियंत्रित हो सड़क किनारे डंप किये गए बालू पर चढ़ उछलते हुए पलट गया।लोगो का कहना है कि बस्ती होने के कारण थर्मल पावर में आने जाने वाली वाहनो की रफ्तार काफी स्पीड होता है।अभी कुछ दिन पहले स्टाफ को ले जाने वाली बस भी वाहन से टकराई थी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर गस्ती टीम को भेजा गया है।वाहन में सवार अधिकारी और कर्मियों को मामूली चोटें आई है।चालक को थोड़ा गम्भीर चोट है ।जिसे चौसा पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।