ट्रेन को रोक धरना प्रदर्शन करने वाले 4 छात्र गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| अग्निपथ के विरोध में ट्रेन को रोक धरना प्रदर्शन करना छात्रो को महंगा पड़ गया है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर छात्रो की पहचान कर लगातार उनकी धर पकड़ शुरू कर दी है । इस विरोध प्रदर्शन को ले 15 छात्रो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
वही, डुमराव स्टेशन पर 16 एवं 17 जून 2022 को तोड़फोड़ एवं उपद्रव करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा दानापुर के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल के द्वारा लगातार उपद्रवियों की खोजबीन कर उनका घटना वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से पहचान कर घटना में शामिल होने की पुष्टि होने पर निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के द्वारा सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह साथ प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह ,आरक्षी सर्वेश यादव, एवं आरक्षी राहुल यादव, रेलवे सुरक्षा बल बक्सर को उप निरीक्षक विजेंद्र वाल के पास त्वरित भेजा गया।
जिस पर टीम का नेतृत्व करते हुए चार उपद्रवियों को पकड़ा गया। निनमे रवि कुमार पिता स्वर्गीय कमला बाबू प्रसाद ,गांव -एकोना ,जिला बक्सर, चंदन कुमार पिता अन्नत पासवान ,गांव- दक्षिण टोला ,डुमरांव, मनोज कुमार, पिता- पप्पू चौधरी, गांव -दक्षिण टोला, डुमरांव और हर्षित राज पिता धनजी प्रसाद गांव जंगल बाजार डुमराव जिला बक्सर को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर पर लाया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
तोड़फोड़ करने वाले अन्य की विडीयो फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि और लोगो को चिह्नित किया गया है। उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।