आहर में डूबने से एक किशोर की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,डुमरांव| गुरुवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकठा गांव में आहर में दो बच्चे डूब गए। हालांकि शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक को डूबने से बचा लिया लेकिन दूसरे को बचाने में सफल नहीं हुए। मौत की खबर के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई।

मिली जानकारी के अनुसार सिकठा गांव में शाम के समय कुछ बच्चे गांव के दक्षिण स्थित आहर के समीप गये हुए थे। आहर किनारे खड़ा होने के दौरान सिकठा निवासी कमलेश्वर कुमार उपाध्याय का पांच वर्षीय पुत्र अभय कुमार उपाध्याय व मुक्ति नारायण चौबे की 6 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी का पैर फिसल गया।
कुछ ही समय में अभय और लक्ष्मी गहरे पानी में चले गए। आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। लोगो ने पहुंच कर लक्ष्मी को पानी से बाहर निकाला। पानी में डूबे अभय को जब बाहर निकाला गया तबतक उसने दम तोड़ दिया था।


