अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, राजपुर | थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग के अकबरपुर गांव के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया है। टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँच गई।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के तेनुई गाँव निवासी पुदीना राय ट्रक लेकर यूपी के गाजीपुर गया हुआ था। जहां से समान उतारने के बाद खाली ट्रक को लेकर वापस आ रहा था। रात्रि में वह अकबरपुर जैसे ही पहुँचा उसका ट्रक अनियंत्रित होकर एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ट्रक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब तक लोग कुछ जान पाते तब तक उसकी मौत हो गई थी।
घटना के सम्बंध में राजपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी चालक के परिजनों को दे दी गई है।
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ के whatsapp ग्रुप से जुड़े


