दो बच्चों की माँ ने लगाई फांसी, दहेज हत्या का आरोप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतक अमसारी गांव के रहने वाले संतोष साह की पत्नी पूजा देवी बताई जा रही है । बताया जाता है कि रविवार की रात संतोष साह और उनकी पत्नी पूजा देवी ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जहां दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद किसी तरह घर वालों ने मामला शांत कराया। इसके बाद पूजा अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने कमरे में जाकर सो गई साथ ही अपने कमरे को बंद कर लिया। जब सुबह देर तक पूजा नही उठी तो घरवालों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है इसके बाद जब घरवालों ने खिंड़की से देखा कि पूजा पंखे की कुंडी से लटकी हुई है।
घरवालों ने इसकी सूचना मुरार थाना की पुलिस को दिया । मुरार थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि सन्तोष की शादी पांच साल पहले पूजा के साथ हुई थी. जहां दोनो से दो बच्चे है। रविवार की रात पति-पत्नी में विवाद हो गया था। विवाद को लेकर पूजा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है ।


