बधार में मिला 32 वर्षीय व्यक्ति का शव, हत्या का आशंका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, चक्की | ओपी थाना क्षेत्र के चक्की लक्ष्मण डेरा गांव में एक 32 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कुछ ही समय के बाद व्यक्ति की पहचान हो गई। मृतक चक्की लक्ष्मण डेरा गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार( 32 वर्ष ) बताया जा रहा है। इसकी सूचना परिजनों को दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिजनों मौके पर पहुँच गए।मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि हत्या कर यहां फेका गया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ लक्ष्मण डेरा स्थित घर में रहती है।मृतक दिल्ली रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पंद्रह दिन पहले वह गांव आया हुआ था।
चक्की ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकता है।