बाइक सवार युवक की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शहर के नया बाज़ार पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक से जा रहे एक युवक को ट्रेक्टर ने रौंद दिया था। जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रेक्टर लेकर भागने में सफल रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गाँव के रहने वाले गोबिंद कुमार के रूप में हुई थी। वही, गुरुवार की सुबह ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नया बाज़ार मठिया मोड़ मुख्य मार्ग को ही जामकर दिया। वही, पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।
परिजनों का कहना है कि ट्रेक्टर चालक की पहचान हो गई है लेकिन पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही है। सड़क पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर गाड़िया दौड़ाई जा रही है। पुलिस इसपर लगाम क्यो नही लगा रही है। ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है।
इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर ने बताया ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिली है। मौके पर पहुँचा जा रहा है।