दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया बैंक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नवानगर में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लुटरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी को पहले बंधक बनाया उसके बाद बैंक के कैश काउंटर से 3.50 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते फरार हो गये। वही सूचना पर पहुंची नवानगर व सिकरौल थाने के पुलिस जांच में जुट गई है।
दिनदहाड़े हुए इस घटना से आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल कायम है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार के दिन में तकरीबन 3:50 बजे हुई है उस वक्त सामान्य रूप से बैंकिंग काम काज चल रहा था इसी वक्त 4 की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे, जबकि दो बैंक के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि सभी अपराधी अपना चेहरा ढंके हुए थे। अचानक बैंक के अंदर गाली देते हुए घुसे और पिस्टल कनपटी पर सटा जो जहां है वही रहने की बात कहने लगे। काउंटर से डकैतों ने साढ़े तीन लाख रुपये नगद तीन मोबाइल फोन तथा दो टैब छीन लिए और आराम से भाग निकले।
बैंक वालों ने इसकी सूचना नावागनर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।पूछने पर SP नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हा लूट की सूचना मिली है। पुलिस जांच में जुटी है। चौक चौराहों पर वाहन जांच किया जा रहा है।