हत्याकांड के पांच अभियुक्तों के घर पर चला बुलडोजर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|ब्रह्मपुर :- बक्सर पुलिस ने पहली बार बुधवार को बगेन थाना के पोखरहां गांव में किशोर हत्याकांड के फरार पांच अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चला कर उनके घरों को ध्वस्त कर दिया। एक महीना पहले पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर इस तरह चिपका दिया था और इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया|
बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहां गांव निवासी बैजनाथ पांडे के 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पांडे की 9 जून 2021 को मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव में जमीनी विवाद के कारण किशोर की हत्या की गई और इस मामले में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मुरार और बगेन थाने की पुलिस ने फरार अभियुक्त विजय पांडे, विक्रमा पांडे, अजय पांडे, राकेश राय और संजय राय के घरों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर लगाकर उनके घरों को ध्वस्त कर दिया। मुरार थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि घर के सारे सदस्य फरार थे और इश्तहार के बाद भी हाजिर नहीं हुए। लिहाजा अभियुक्तों के घरों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। गांव में भूमि विवाद को लेकर बरसों से हिंसा प्रतिहिंसा का दौर जारी है और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस कई सालों से कैप कर रही है।