आहर में डूबने से बच्चे की मौत,एक पैर से दिव्यांग था किशोर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई। इसके बाद से ही बच्चे को लेकर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चा पैर से दिव्यांग था। अनुमान लगाया जा रहा है कि आहार के पास पैर फिसलने से बच्चा आहार में चला गया होगा। जिसमें डूबकर मौत हो गई होगी। सूचना पर पहुंची इटाढ़ी थाना की पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर-जयपुर पंचायत अंतर्गत हरपुर गांव की है। यहां के निवासी कन्हैया माझी का पुत्र 9 वर्षीय कर्ण कुमार है। बताया जा रहा है कि वह दिव्यांग था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि किशोर सुबह घर से निकला।काफी देर होने के बाद जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरु हो गई तभी आहर में उसकी लाश बहती हुई दिखाई दी। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने किशोर का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। माना जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण हुआ गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया गया है।बक्सर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकता है कि मामला क्या है।हालांकि परिजनों को इस मौत के बारे में कोई शिकायत नही है।