मिठाई खिलाकर मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्रों को दिया बधाई

ब्राइट कैरियर कोचिंग संस्थान धनसोईं के बेटा और बेटी बनी मैट्रिक परीक्षा में धनसोईं टॉपर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बीएसईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं के परिणाम रिलीज कर दिया गया। रिजल्ट आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल और लैपटॉप पर टकटकी लगाए बैठे थे। कभी सर्वर डाउन तो कभी नेटवर्क नही रहने के कारण छात्रों में बैचनी छाई रही। जिला में इस वर्ष बेहतर रिजल्ट आये है।

जिनमे हिमांशु कुमार 459, खुशी कुमारी 450, साक्षी सिंह 435, अंजनी कुमारी जायसवाल 431, दीपक तिवारी 450,मुकुल चौरसिया 406, अंजली कुमारी 416, छोटू कुमार 415, प्रगति कुमारी 436, अभिनव कुमार 418, प्रिंस कुमार 370, अनिशा 401, श्रेया 424,बिकास 429, संतोष 459, शिवम 325 और निधि कुमारी 428 अंक प्राप्त की है।

वही, दसवीं की परीक्षा में 454 ,445 अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस कुमार सिसौंधा जिया कुमारी दहिगना, पूरे धनसोईं में पहले स्थान पर रहे है| प्रिंस ने बताया कि लॉकडौन के दौरान शिक्षकों के प्रयास और खुद की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है| प्रिंस ने बताया कि मैथ शिक्षक और ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर धनसोईं के निदेशक नागेन्द्र तिवारी का पूरा सहयोग हमारी सफलता में रहा है|

जिया कुमारी ने कहा कि आर्थिक कमी के बावजूद कभी हौसला नही छोड़ी उसने अपनी पढ़ाई लगतार जारी रखी और शिक्षकों के सहयोग से विषय से संबंधित समस्या दूर करते रहे ।

इस मौके पर आई मास कंप्यूटर संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक , शिक्षक कन्हैया सिंह , शिक्षक योगेश कुमार , दीपक ओझा देवेंद्र तिवारी आर्यन मिश्रा विनोद प्रसाद अनिल पांडेय कमलेश ओझा ,एवं सभी शिक्षक छात्र , छात्रा मौजूद थे|

बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट के अनुसार 4,24,597 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं 5,10,441 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में पास हुए. जबकि 3,47,637 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए. पास हुए स्टूडेंट्स में कुल छात्र 6,78110 और छात्राएं 6,08,861 हैं.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!