आगलगी से घर का पूरा सामान जलकर खाक, कई मवेशियों की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के भोला डेरा गाँव मे देर रात भीषण आगलगी हो गई । इससे किसान का आशियाना समेत लाखो की समाप्ति जलकर राख हो गया। साथ ही 3 मवेशियों की भी मौत हो गई।
पीड़ित का कहना है कि आग किसी असमाजिक तत्व द्वारा लगा दी गयी है।जिसमे किसान परिवार बेघर हो गया है। आग किसने और क्यों लगाई थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना देर रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है । ओपी थाना चक्की क्षेत्र के अंतर्गत भोला डेरा निवासी परशुराम यादव और बलिराम यादव (दोनो- पिता- स्व. जग्गनाथ यादव )रात में भोजन कर अपने परिवार के साथ सोये हुए थे तभी आग की लपटें देख परशुराम यादव की पत्नी जोर जोर से चिल्लाने लगी।
पूरा परिवार किसी तरह जलती झोपड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई। लेकिन, इस आगलगी से किसान परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया। अनाज, कपड़े सहित लाखों के सामान जल कर बर्बाद हो गए हैं। इसके अलावा रोजगार के साधन झोपड़ी में बंधी हुई 3 गायों की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। आगजनी की घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद चक्की ओपी थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच क्षति का जायजा लेने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं।