महाविद्यालय का तानाशाही रवैया, कर रहा है छात्रों के साथ खिलवाड़ : छात्रसंघ प्रतिनिधि
हिंदी और राजनीतिक शास्त्र में अधिकतर छात्रों का अंक है शून्य
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंगीभूत महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में दो दिन पूर्व स्नातक कला सत्र 2018-21 पार्ट 2 का रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट घोषित होते हुए छात्रों का मन प्रसन्न हो गया लेकिन जब अपना परिणाम पत्र देखा तो आश्यर्च चकित रह गए। अधिक छात्रों को शून्य, एक और 2 नम्बर है।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में परीक्षा के बदले एसइमेन्ट जमा हुआ था। छात्र अधिक हिंदी और राजनीतिक शास्त्र में फेल हुए हैं। महाविद्यालय में छात्र रिजल्ट सुधार के लिए पहुंचे थे। पर कॉलेज में कोई बताने वाला नही था कि उन्होंने सुधार के लिए क्या करना चाहिए। छात्रों की सूचना पर पहुँचे छात्रसंघ प्रतिनिधि सह छात्र जनशक्ति जिलाध्यक्ष नीतीश सिंह ने कॉलेज प्रचार्य से मिला। मिलने के बाद रिजल्ट सुधार के लिए कहा।
प्रचार्य सुभाष चंद्र पाठक ने छात्रसंघ प्रतिनिधि के आग्रह पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के रिजिस्टार से फोन पर सम्पर्क किया। साथ ही दो दिनों के अंदर प्रमोटेड छात्रों की सूची मांगी।
मिला दो दिनों का समय
प्राचार्य से वार्ता के बाद छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्रसंघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह ने कहा कि महाविद्यालय केवल ही केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कोरोना काल के समय एसइमेन्ट के माध्यम से परीक्षा हुई थी। उसके बावजूद भी छात्रों को कई विषयों में शून्य और दो नम्बर मिले हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि महाविद्यालय छात्रों के प्रति किस प्रकार का व्यवहार कर रही है। आगे कहा कि अगर दो दिनों के अंदर छात्रों का रिजल्ट नही सुधार होती है तो एक बड़ा आंदोलन के लिए छात्र और छात्र प्रतिनिधि बाध्य होंगे। मौके पर बिट्टू यादव, रोहित सिंह, प्रकाश सिंह, अंकित मिश्र समेत कई छात्रनेता उपस्थित थे|