चचेरे भाइयों ने किया नाबालिग लड़की का रेप, दोनों हिरासत में
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिले में नाबालिक का नबालिक चचेरे भाइयो द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।यह आरोप नाबालिक लकड़ी व उसके परिवारों द्वारा उसी गांव के दो किशोरो पर लगाया गया है।लड़की का उम्र जहां 14 वर्ष बताई जा रही है वहीं, दोनों आरोपी किशोर भी उसी उम्र के आसपास के है। मामले में महिला थाने में आवेदन देकर FIR दर्ज कराई गई है।वही इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के सिमरी के रामदास राय OP क्षेत्र के एक गांव की है। किशोरी निजी काम से घर से बाहर गई थी।तभी कुछ घण्टे बाद रोती बिलखती घर पहुंची तो परिजनों ने पूछा तो सारी घटना बताया कि वह घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान गांव के दोनों किशोरों ने सुनसान जगह पर लेजाकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।बाद में किशोरी रोते-बिलखते अपने घर पहुंची और परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया।स्थानीय थानाध्यक्ष के माध्यम से उन्हें शनिवार को महिला थाने पहुंचाया गया जहां पीड़िता का बयान दर्ज किया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
थानाध्यक्षा नीतू प्रिया ने बताया कि महिला थाना प्रभारी नीतू प्रिय ने बताया कि रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र में एक नवालिक किशोरी के साथ दो चचेरे भाई ने दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के बयान पर केस दर्ज करते हुए मेडिकल जांच कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है।