युवा जनशक्ति के जिला उपाध्यक्ष बने बृजमणी पांडेय
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- देश में समानता का अधिकार, राईट टू रिकाल, गरीबी, अशिक्षा , बेरोजगारी , महंगाई सहित अन्य सामाजिक समस्याओं के लिए संघर्ष के लिए संकल्पित जनशक्ति संगठन ने अपना विस्तार करते हुए बक्सर जिला युवा जनशक्ति के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने संगठन के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहबादी और युवा मोर्चा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन सिंह के निर्देश पर बक्सर जिला के नावानगर प्रखंड के रूपसागर गांव निवासी बृजमणी पांडेय भारद्वाज पिता स्व० विजय नारायण पांडेय को बक्सर जिला का युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं।
इसकी सूचना युवा मोर्चा के बक्सर जिलाध्यक्ष राजू यादव द्वारा एक पत्र जारी कर दी गई। विदित हो कि बृजमणी पांडेय पहले से ही सामाजिक मुद्दों पर और सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रियता से समाज में अपनी पहचान बनाए हुए है और जनहित में संघर्षरत रहे हैं। उनके संगठन के युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनने से जिला में संगठन को मजबूती मिलेगी।