12 केंद्रों पर 8219 अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले में 27 फरवरी को होगी। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। परीक्षा एक पाली में होगी। जिसका समय 10 बजे से दोपहर 12 तक है। वहीं, सभी अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले यानी 9 बजे तक अपने केंद्र पर रिपोर्टिंग कर देना है।
12 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।जिसमे कुल 8219 छात्र भाग लेंगे। इनमें कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर ,कैंब्रिज स्कूल हरनाही रोड नया भवन शक्ति द्वार डुमरांव,एलबीटी कॉलेज चीनी मिल ,डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढ़ी रोड ,राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरांव, के डीके कॉलेज डुमरांव, एमभी कॉलेज चरित्रवन, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली ,सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव, महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव, डीएवी पब्लिक स्कूल नियर बीएमपी कैम्प इत्यादि स्कूल परीक्षा होगी।
होगी वीडियोग्राफी
परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति होगी। वहीं परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ कर नही जा सकता है। साथ ही परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में ही कोई भी अभ्यर्थी को टॉयलेट / शौचालय जा सकता है। किसी भी परीक्षार्थी को ऑनलाइन-प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षा कदाचार मुक्त हो उसके लिए सभी केंद्रों पर हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
दिए गए हैं कड़े दिशा-निर्देश
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा। दिशा निर्देश में यह कहा गया है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने रोल नंबर की सीट के बदले किसी अन्य सीट पर बैठ कर परीक्षा देता पाया जाए तो उसका प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका वापस लेते हुए उसे तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया जाए।