चोरी के समान के साथ महिला समेत 7 चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गाव के हेमा कुमारी, पति शेषमुनि कुमार के घर 19 जनवरी 2024 को रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घातक हर्ने हथियार से लैस हो कर घर मे घुस कर चोरी किया गया| गृह स्वामी द्वारा विरोध करने पर घातक हथियार से वादी के पति एवं सास को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। चोरो द्वारा उनके घर के आलमारी में रखे जेवर एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई।
इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर धनसोई थाना मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के द्वारा एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया गया|
छापामारी के क्रम में इस कांड में शामिल कुल 06 लोगों को राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम छितनडीहरा के पास से 02 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के सामान खरीदने वाले सोने-चाँदी के दुकानदार संदु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा दिनारा, धनसोई में सोने की दुकान में चोरी एवं इटाढ़ी में गृहभेदन की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
इस कांड में पिन्टु कुमार, सुखारी खरवार, नितिश कुमार, गोलू खरवार, सत्या खरवरार, मंजु देवी और संटु कुमार को गिरफ्तार किया गया| साथ ही चोरी की गई सामान भी बरामद किया गया|