गहने का झांसा देकर महिला से लूट लिया 40 हजार रुपये
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बुधवार की दोपहर नगर के पीपी रोड में एक महिला को उचक्कों ने शिकार बनाते हुए एक सुनसान गली में ले जाकर उनसे 40 हजार रुपये छीन लिया। दो की संख्या में रहे उचक्कों ने महिला को 40 हजार रुपयों के बदले तीन लाख का सोना देने का लालच दिया था। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही उचक्कों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा निवासी संजीत राय की पत्नी रेखा देवी अपनी किसी जरूरत के लिए शहर के मुनीम चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गई थी। वहां उन्होंने बैंक से 40 हजार रुपये निकाले और लेकर जैसे ही बैंक से बाहर आई कि उनके पीछे 50 वर्षीय और 35 वर्षीय दो उचक्के लग गए। उसने महिला को झांसा में लेते हुए 40 हजार रुपये के बदले में तीन लाख रुपयों के सोना के जेवरात देने का लालच दिया।
महिला को बैंक के ठीक सामने निबंधन कार्यालय परिसर में किसी महिला के जेवरात लेकर बैठे होने की बात बताई। और गली से होते हुए लेकर गंगा तट की ओर बढ़े। सुनसान जगह देखते ही दोनों उचक्कों ने मिलकर महिला से जबरदस्ती उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और गंगा तट पर बने मैरिन ड्राइव के रास्ते भाग निकले।
पीड़ित महिला के पति संजीत राय ने बताया कि इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वे पर ही मौजूद अपनी पत्नी के पास पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के बाद बैंक से घटनास्थल के बीच विभिन्न दुकानों पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें उचक्कों की तस्वीर नजर आ गई है।


