चोरी के पांच बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के पांच बाइक के साथ चार चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव एक युवक चोरी की बाइक रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताई हुई जगह पर छापेमारी करते हुए चोरी की बाइक बरामद करते हुए चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार बाइक साथ तीन और चोर को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार चोरो की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के चुना यादव, भीतिहारा गांव के राजकुमार उर्फ़ पिंटू रोहतास जिले के बघेल थाना क्षेत्र के पवन सिंह और संझौली थाना के अभिमन्यु सिंह के रूप में की गई।
नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि एलआईसी के पास चोरी की बाइक के साथ चुना यादव को गिरफ्तार कर पूछतछ किया गया तो उसने अपने तीन अन्य साथियो के नाम बताया। जिसके बाद पुलिस करवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर ली|


